फरीदाबाद, नगर संवाददाता: कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को बीके सिविल अस्पताल में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पूनिया ने की। बैठक में सैंपलिंग प्रक्रिया में फिर से तेजी लाने पर विचार विमर्श किया है। इसके अलावा सोमवार को टीकाकरण के महाअभियान में सफलता के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगले सोमवार को भी बड़े स्तर पर अभियान चलाने का फैसला लिया है।
पिछले एक माह से कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोजाना करीब 25 से 30 संक्रमित मामलों की पुष्टि हो रही है। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी हुई है। इसके कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने सैंपलिंग प्रक्रिया को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत उन क्षेत्रों की सूची तैयार की जाएगी जहां पिछले वर्ष मार्च में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए थे। उन क्षेत्रों में कोरोना जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। डॉ. पूनिया ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की हार्ड इम्युनिटी समाप्त हो गई है। ऐसे में दोबारा से संक्रमण बढ़ने की आशंका है। सैंपलिंग के जरिये संक्रमितों को स्वस्थ व्यक्ति के से अलग करके संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।
माइक्रो प्लान से रोका जाएगा संक्रमण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पूनिया ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को सोमवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर उन्हें सौंपने के लिए कहा है। माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा।
टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे है। कोविड नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ी है। संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर सैंपल लेने की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिले में उच्च स्तर पर टीका अभियान चलाया जाएगा।