मुरादनगर, नगर संवाददाता: मुरादनगर क्षेत्र के काकड़ा गांव से सौंदा गांव तक जाने वाले बंबे की सफाई का काम मंगलवार को शुरू हो गया। सिचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी ने नारियल फोड़कर सफाई का शुभारंभ किया।
सौंदा से काकड़ा गांव तक जाने वाले बंबे से क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों के किसान लाभान्वित होते हैं। उक्त बंबे की लंबे अर्से से सफाई न होने से इसमें भारी मात्रा खरपतवार उग आई थी। बंबे के द्वारा सिचाई करने वाले किसान काफी समय से इसकी सफाई की मांग कर रहे थे। बंबे की सफाई शुरू कराने के लिए सिंचाई विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विधायक अजीतपाल त्यागी ने नारियल फोड़कर सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए सफाई का काम शुरू कराया गया है। सफाई होने से किसानों को सिचाई में सहूलियत होगी। इस अवसर पर सिचाई विभाग के अवर अभियंता सतेंद्र सिह आदि मौजूद रहे।
कृषि सुधार कानूनों के बारे में किया जागरूक: बंबे की सफाई कार्यक्रम के अलावा मंगलवार को विधायक अजीतपाल त्यागी काकड़ा गांव में आयोजित एक किसान संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए विधायक ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होंगे। प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों के हित के दिन-रात काम कर रही है, लेकिन अवसरवादी लोग राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। आने वाले वर्षो में किसानों को इन कानूनों का लाभ मिलने लगेगा। कार्यक्रम में ललित,सुभाष, हरिवल्लभ, जोगेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।