कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: इलाका बटावारे को लेकर किन्नरो के दो पक्षो मे आपसी विवाद हो गया। मामला थाना तक पहुचने के बाद पुलिस ने दोनो पक्षो को बैठाकर राजीनामा करा इलाका बटबारे को आपसी साम्जस्य से निपटाने की बात कहीं।
जानकारी के अनुसार नगर एवं देहात में किन्नरो के दो पक्ष हैं। आरोप है कि गत दिवस शहर मे आयोजित एक शादी समारोह में देहात के किन्नर बधाई मांगने पहुच गये इसी दौरान शहर के भी किन्नर बधाई मांगने पहुच गयें। इसी को लेकर दोनो पक्षो मे विवाद हो गया। मामला थाना पहुच गया पुलिस ने सभी किन्नरो को थाना बुलाकर समझाया और दोनो पक्षो में राजीनामा करा इलाके के ठीक प्रकार बटवारा कर इमानदारी से बधाई मांगने की बात कहते हुए सभी किन्नरो को थाना से छोड दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि इलाका बटवारे को लेकर किन्नरो मे मुंहवाद हो गया था जिनको समझाकर राजीनामा करा दिया गया है।