दो कर्मचारियो ने एक को पीटा

कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नवीपुर-औद्योगिक क्षेत्र स्थित इन्ड्रस्टिल एरिया मे निर्माणाधीन एक इकाई मे कार्यरत तीन कर्मचारियों मे किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। विवाद मे दो कर्मचारियो ने एक कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी दोनो युवको को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

जानकारी के अनुसार नवीपुर-कोटवन औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन एक इकाई मे कार्यरत रामोतार उर्फ जुगाडी पुत्र लल्लोराम निवासी लक्ष्मण गढ राजस्थान एवं राजकुमार पुत्र कपिलदेव निवासी माटनपुर नवादा वरोली गोपाल गंज विहार में किसी बात को लेकर आपसी मुुंहवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो मे गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान मौके पर रामोतार का एक अन्य साथी राजेन्द्र पुत्र श्रीचन्द निवासी बठैनकलां वहां आ गया और दोनो ने मिलकर राजकुमार के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी दोनो युवको को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here