नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना की शुरुआत आईपी एक्सटेंशन में भी हो गई। क्षेत्रीय पार्षद, सुश्री अपर्णा गोयल ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ऑटो टिप्पर, कॉम्पेक्टर गार्बेज लिफ्टर को हरी झंडी दिखाकर काम-काज की शुरुआत की।
सुश्री अपर्णा गोयल ने कहा कि एक निजी एजेंसी के साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाए जाने का कार्य किया जा रहा है। घरों से अलग-अलग गीला व सूखा कूड़ा उठाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में साफ-सफाई बढ़ेगी और लैंडफिल साइट पर कूड़े का दबाव कम होगा।