नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पश्चिमी विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के द्वारा डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी एवं टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन के सहयोग से सुल्तानपुरी में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा छात्रों को कुछ खाद्य अपमिश्रण का तत्काल आरक्षण किस प्रकार किया जाए के बारे में बताया गया उन्हें बताया कि हम घर में ही घी, मक्खन , दूध, खोया, खाने के तेल, मिठाई , आइसक्रीम ,दाल आदि चीजों में मिलावट हम अपने घर में हैं किस प्रकार जांच कर सकते हैं इस अवसर पर चित्रा बमोला खाद्य संरक्षण विभाग फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि हमें समान लेते हुए मुख्य सात चीजों का पैकेट पर लिखा हुआ देखना चाहिए एफ एस एस ए आई द्वारा प्रमाणित है या नहीं बनने की तिथि, एक्सपायरी डेट, उत्पादक का पता, वजन आदि देखकर ही हमें सामान खरीदना चाहिए तथा हमें अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जंग फूड को त्यागना होगा तभी हम स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का निर्माण कर पाएंगे बच्चों को जंक फूड त्यागने की शपथ भी दिलाई गई अधिवक्ता तरुण कुमार वालिया ने बताया की डालसा अब उपभोक्ता को उपभोक्ता अदालत में लड़ने के लिए निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराती है तथा उन्होंने कहा कि हमें जो भी हम सामान खरीदते हैं उसका बिल अवश्य लेना चाहिए तभी हम उपभोक्ता अदालत में जा सकते हैं जब हमारे पास पक्का बिल हो होता है तभी हम उपभोक्ता अदालत में जा सकते हैं इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग से शमीम दास, विनोद कुमार शर्मा टेक्निकल असिस्टेंट, संस्था की अध्यक्षा राधा भारद्वाज बबीता मुन्नी आफरीन दशरथ कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे
Latest News
कुम्हार प्रजापत समाज समिति द्वारा नशा मुक्त अभियान आयोजित।
रिपोर्टर सोनू वर्मा पदमपुर की सूचना आज कुम्हार प्रजापत समाज समिति सूरतगढ़ द्वारा आयोजित समिति विस्तार कार्यक्रम समिति अध्यक्ष हजारीलाल प्रजापत की अध्यक्षता...
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...