राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द लगने शुरू हो जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कड़ी में विभिन्न चैराहों पर इनका आधार (फाउंडेशन) तैयार हो गया है। बाकी पर तैयार किया जा रहा है। बल्लभगढ़ से लेकर अजरौंदा चैक तक सभी चैराहों पर कैमरे लगाने के लिए खंभों का आधार बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं इन सभी चैराहों पर नए सिग्नल भी लगाए जाएंगे। पुराने हटा दिए जाएंगे। आधार बनाने का काम पूरा होने के साथ ही खंभे लगाए जाएंगे और इन पर सीसीटीवी कैमरे लगा देंगे। इसके बाद बदरपुर बार्डर से सीकरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी तीसरी आंख का पहरा बढ़ जाएगा। राजमार्ग से इधर-उधर लिक सड़कों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि आने-जाने वालों पर निगरानी की जा सके। मतलब साफ है कि कुछ दिन बाद यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो सीधा चालान आपके घर पहुंचेगा।

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 700 से अधिक कैमरे लग चुके हैं। बाईपास सहित एनआइटी क्षेत्र में सबसे अधिक कैमरे लगाए गए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत की राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैमरे लगाए जाने हैं। कई महीने तक कैमरे लगाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अनुमति नहीं मिल सकी थी। इसलिए काम शुरू नहीं हो सका।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकरी, जाजरू मोड़, एल्सन चैक, कैली बाइपास, इंदिरा कालोनी कट, जेसीबी चैक, बल्लभगढ़ चैक, नगर निगम, सिविल अस्पताल जाने वाले चैक पर बल्लभगढ़ में, गुडईयर चैक, बदरपुर बार्डर पर, बदरपुर बार्डर बाईपास, बाईपास से बदरपुर जाने वाली लेन पर, एनएचपीसी, एनएचपीसी क्रासिग पर, मेवला महाराजपुर अंडरपास, मेवला महाराजपुर पुल चैक, मैगपाई, राजीव चैक, अजरौंदा चैक, सेकटर-12-15 के क्रासिग पाइंट पर, बाटा फ्लाईओवर क्रासिग, मुजेसर रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से लेकर जलभराव से होने वाले जाम पर निगरानी की जा सकेगी। किस चैराहे पर पुलिसकर्मी है या नहीं, इसकी जानकारी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here