दंपती ने सीएमओ को लगाई मकान बचाने की गुहार

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: ग्रीन फील्ड कालोनी में पड़ोसी द्वारा बेसमेंट खोदने के लिए अनधिकृत रूप से किए गए ब्लास्ट से बुजुर्ग दंपती के मकान में दरार आ गई। दंपती ने मुख्यमंत्री कार्यालय, खनन विभाग और पुलिस आयुक्त को ई-मेल भेजकर इस संबंध में शिकायत कर मदद की गुहार भी लगाई है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चैकी पुलिस ने मौके का जायजा लिया। फिलहाल बेसमेंट खोदाई का कार्य रुकवा दिया है।

ग्रीन फील्ड कालोनी गेट नंबर नौ के पास रहने वाले एसके अरोड़ा और उनकी पत्नी किरण अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने जीवनभर की कमाई जोड़कर यहां मकान का एक फ्लोर खरीदा था। इस मकान में तीन फ्लोर हैं। तीनों पर अलग-अलग परिवार रहते हैं। अरोड़ा दंपती ने बताया कि उनके मकान के साथ वाला प्लाट खाली पड़ा है। प्लाट मालिक ने इसमें बेसमेंट बनाने के लिए खोदाई शुरू कर दी। यहां पथरीली जमीन है। इसलिए पत्थर निकालने के लिए बारूद भरकर ब्लास्ट भी किए गए। ब्लास्ट होने से उनके मकान में दरार आ गई। दंपती ने प्लाट मालिक को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। दंपती ने बताया कि बेसमेंट खोदाई के लिए नियम है कि अगर साथ वाला मकान बेसमेंट नहीं है तो उससे आठ फुट जगह छोड़कर खोदाई करनी होगी। साथ ही ब्लास्ट करने की अनुमति नहीं है। प्लाट मालिक ने दोनों ही नियमों का उल्लंघन किया। इस संबंध में डीसीपी हेडक्वार्टर डा. अर्पित जैन का कहना है कि शिकायत मिली है। खनन विभाग से भी जानकारी ली जाएगी कि प्लाट मालिक ने खनन की अनुमति ली थी या नहीं। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here