सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना औधोगिक क्षेत्र बडी की पुलिस ने नकदी व मोबाईल लूटने की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुमित उर्फ कालू पुुत्र जयभगवान व साहिल पुत्र इन्द्रसिंह निवासी झाम्बा जिला पानीपत के रहने वाले है।
जितेन्द्र पुत्र पालेराम निवासी गांधी नगर गन्नौर ने थाना औधोगिक क्षेत्र बडी में शिकायत दी थी कि तीन नामपता नामालूम युवक औधोगिक क्षेत्र बडी की सीमा से मेरा मोबाईल फोन व 500 रूपये की नकदी छिनकर ले गये है।
अनुसंधान पुलिस ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये आरोपियों सुमित उर्फ कालू पुुत्र जयभगवान व साहिल पुत्र इन्द्रसिंह निवासी झाम्बा जिला पानीपत को गिरफतार कर न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।