बिजली शिकायत केंद्र बनाने का बढ़ रहा विरोध

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सदर बाजार के नजदीक कमला नेहरू पार्क में बिजली शिकायत केंद्र बनाने की चर्चा शुरू होने के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। पार्क के गेट पर जो कमरे बने हुए हैं उसमें केंद्र चलाने की बात की जा रही है। इसका विरोध करते हुए काफी संख्या में लोगों ने रविवार सुबह स्थानीय विधायक सुधीर सिगला से उनके आवास पर मुलाकात की। लोगों ने कहा कि केंद्र बनने पर बिजली के सामान भी धीरे-धीरे रखे जाने लगेंगे। इससे पार्क में गंदगी बढ़ेगी। इस पर विधायक ने गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। लोग स्थानीय पार्षद सुभाष सिगला से भी विरोध जता चुके हैं। पार्षद ने आश्वासन दिया है कि किसी भी कीमत पर केंद्र नहीं बनने देंगे।

कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के महासचिव प्रेमचंद बंसल का कहना है कि बहुत ही मेहनत से पार्क को बेहतर किया गया है। बिजली शिकायत केंद्र बनने के बाद फिर से पहले जैसी स्थिति धीरे-धीरे हो जाएगी। पार्क में केंद्र बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। समिति के उपाध्यक्ष गोपाल जिदल का कहना है कि केंद्र बनने के बाद पार्क में ट्रांसफार्मर पड़े रहेंगे। बिजली के तार रखे जाएंगे। इससे पार्क को साफ-सुथरा रखना संभव नहीं होगा। विधायक से मिलने प्रेमचंद बंसल एवं गोपाल जिदल के अलावा गुरदयाल वालिया, रमेश जरावता, देवेश गुप्ता, रमेश कालड़ा एवं एके नाथ सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने एक सुर से कहा कि शहर के बीचोबीच एक ही पार्क है। बिजली शिकायत केंद्र बनाए जाने पर पार्क गंदगी का प्रतीक बन जाएगा।

इस बारे में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कादीपुर सब डिविजन के एसडीओ गौरव चैधरी का कहना है कि अभी केंद्र बनाने के बारे में चर्चा शुरू हुई है। फाइनल नहीं हुआ है। उनका कहना है कि पार्क के गेट पर बने कमरों में ही बिजली शिकायत केंद्र बनाने की बात चल रही है। पार्क में बिजली के सामान नहीं रखे जाएंगे। इससे गंदगी नहीं फैलेगी। केंद्र में आने वाले लोग बाहर से ही निकल जाएंगे यानी वे पार्क के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here