गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

मानेसर, नगर संवाददाता: गांव भांगरौला में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इस बारे में शिकायत भी दे चुके हैं प्रशासन की तरफ से लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गांव भांगरौला में नालियों की सफाई नहीं होने से गांव की मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा है। गंदा पानी जमा होने से यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है।

दरअसल, गांव भांगरौला में ग्राम पंचायत द्वारा सफाई कराई जाती थी लेकिन अब नगर निगम मानेसर बन गया है। इससे गांव में पहले से लगे सफाईकर्मियों को तनख्वाह नहीं मिलने से कार्य नहीं हो रहा है। इससे गांव में अब सफाई नहीं हो रही है। सफाई नहीं होने से नालियां बंद हो चुकी हैं और गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसके कारण दूर तक बदबू आती रही है। गांव में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए और नालियों की सफाई की जानी चाहिए ताकि ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़े।

गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा रहता है। इसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। कई बार इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को नगर निगम मानेसर आयुक्त से मुलाकात की जाएगी।

राकेश यादव, भांगरौला गांव की फिरनी पर गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों को घरों से निकलने में भी दिक्कत हो रही है। इस तरफ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here