वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

बल्लभगढ़, हरियाणा, नगर संवाददाता: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने वाहन चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की चार बाइक और कार का एक साइलेंसर बरामद किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव एसआई जगमिंदर ने बताया कि उनकी टीम ने फरीदाबाद क्षेत्र से शिवम निवासी कमला नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर, थाना सेक्टर 7, थाना पल्ला और थाना सदर बल्लभगढ़ में मोटरसाइकिल चोरी के 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उपरोक्त सभी मुकदमों को सुलझाते हुए आरोपी से चार मोटरसाइकिल बरामद कर की है। इसके अलावा साइलेंसर चोरी के दो अन्य मामले भी सुलझाए लिए गए हैं। उसका एक मामला थाना ओल्ड व एक अन्य मामला थाना सेक्टर 17 में दर्ज था। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here