लिफ्ट देकर सवारियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने लिफ्ट देकर सवारियों से लूटपाट करके उनके डेबिट कार्ड की डिटेल लेकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को रविवार को शाहपुर गोवर्धनपुर सेक्टर-128 तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी नोएडा और दिल्ली में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो कार में सवार बदमाश सेक्टर-128 के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दिलीप कुमार निवासी पुरानी मंडी ताजगंज गुमर आगरा, मनीष कुमार उर्फ मोनु निवासी गांव बाजरपुर ग्रेटर नोएडा, शिवम उर्फ सन्नी निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली, विक्रम निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली और सागर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से दो तंमचे, दो कारतूस, दो चाकू और वारदात में इस्तेमाल दो कार, 25 हजार रुपये, साढ़े पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सवारियों को लिफ्ट देकर अपनी कार में बैठाते थे। इसके बाद एक्सप्रेसवे या अन्य सुनसान जगह पर ले जाकर तमंचा और चाकू के बल पर लूटपाट करते थे। इसी दौरान आरोपी पीड़ितों से उनके डेबिट कार्ड की डिटेल लेकर खाते से रुपये निकाल लेते थे। फिर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो जाते थे।

आरोपी दिल्ली सराय काले खां बस अड्डे से सवारियों को बैठाते थे। इसके बाद नोएडा में आने के लिए हर बार अलग बॉर्डर से प्रवेश करते थे ताकि पुलिस की गिरफ्त में न आएं। आरोपी कभी डीएनडी तो कभी चिल्ला बॉर्डर से नोएडा में आते थे। आरोपियों ने दिल्ली में भी कई वारदात की हैं। उनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में खुलासा किया कि वह 20 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

लूटपाट और धोखाधड़ी के अलावा आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी भी करते थे। वह सवारियों की आड़ में कार के अंदर गांजा लेकर आते थे। इससे पुलिस को भी उन पर शक नहीं होता था। इसके बाद गांजे को झुग्गी झोपड़ी में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों की कार से साढ़े पांच किलो गांजा मिला है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here