मोदीनगर, नगर संवाददाता: इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो रात में बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि एक कालेज में रात में महिला की परछाई पेड़ के पास है और वही डरावनी आवाज निकाल रही है। वीडियो की सत्यता की किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हो रही है।
एक कालेज में तैनात कर्मचारी की मानें तो वह रात में ड्यूटी पर था। उसी दौरान उसे डरावनी आवाज में चीख पुकार सुनाई दी। शुरू में तो वह उसे कुत्ते की आवाज समझ रहा था, लेकिन बाद में उसे कालेज परिसर में लगे एक पेड़ के पास महिला की परछाई दिखी। उसने उस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में परछाई भी दिख रही है। आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो बनाने वाले की भी पीछे से भागने के लिए कहने की बात सुनाई दे रही है। पिछले तीन दिन से यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कालेज के छात्र भी वीडियो वायरल होने के बाद से दहशत में हैं। वे कालेज प्रशासन से इसको लेकर सवाल कर रहे हैं, लेकिन किसी के पास इसका कोई जवाब नहीं है। इस बारे में कालेज के प्राचार्य ने वीडियो को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। मामले में कोई शिकायत किसी भी स्तर पर नहीं हुई है। छात्रों का कहना है कि कालेज प्रबंधन को इस प्रकरण को गंभीरता से लेना चाहिए।