लोनी, नगर संवाददाता: न्यू विकास नगर कालोनी में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए लोग करीब एक माह से धरने पर बैठे हैं। शनिवार रात हाईटेंशन लाइन की सपोर्ट के लिए एक मकान पर लगाया गया लोहे का एंगल टूट गया। गनीमत रही कि एंगल टूटने के बावजूद तार टूट कर धरनास्थल पर सो रहे व्यक्तियों पर नहीं गिरा। इससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों से घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटवाने की मांग की है।
कालोनी निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कालोनी में रहने वाले 40 परिवार घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से परेशान है। आरोप है कि करीब एक माह पूर्व मकान की छत पर तार के टूटने से करंट उतर आया था जिसके बाद वह कालोनी के लोगों के साथ हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए घर के पास खाली प्लाट में एक माह से धरने पर बैठे हैं। शनिवार रात करीब दो बजे घर पर लगा एंगल टूट गया। गनीमत रही कि तार टूट कर धरनास्थल पर सो रहे व्यक्तियों पर नहीं गिरा। शोर मचने पर आसपास के लोग जुटे और बिजली घर पहुंच कर मामले की जानकारी देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। लोगों ने बिजली अधिकारियों से घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता रमेश कृष्नानी ने बताया कि एंगल के टूटने की जानकारी मिलने पर सुबह सात बजे ही कर्मचारियों को नई एंगल लगाने के लिए भेजा गया था, लेकिन मकान स्वामी देवेंद्र कुमार ताला बंद कर घर के ऊपर से गुजर रही लाइन हटाने की मांग पर अड़े रहे। विभागीय कर्मचारी और पुलिस बल उन्हें समझाने में जुटे रहे, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इस वजह से आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी।