14 मार्च तक चुनाव प्रचार नहीं करेंगी ममता बनर्जी, सभी कार्यक्रम कैंसिल

कोलकाता, नगर संवाददाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गुरुवार को होने वाली मीडिया कांफ्रेंस स्थगित कर दी गई। जी हां आज बताया गया कि 14 मार्च तक ममता बनर्जी चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। उनके सभी कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं। ममता बनर्जी बुधवार शाम नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान घायल होने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बायें पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। तृणमूल सुप्रीमो की योजना आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने की भी थी।

तृणमूल कांग्रेस ने आज बयान जारी कर कहा, “ममता बनर्जी को शांत करने की यह पहली कोशिश नहीं थी। इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसे प्रयास किये गये लेकिन कोई भी चीज उनकी इच्छाशक्ति को नहीं तोड़ पाएगी। वह पहले भी थीं, आज भी हैं और हमेशा आपकी मजबूत आवाज रहेंगी।”

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया। घटना उस समय घटी जब ममता बनर्जी अपना नामांकन दाखिल करने के कुछ घंटे बाद पूर्वी मिदनापुर के बिरुलियाबाजार में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर रही थीं।

कल शाम घटना के बाद बनर्जी को नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया और उन्हें भवानीपुर के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में भर्ती किया गया। आज उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं और उनके बायें पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here