ठाणे, मुंबई, नगर संवाददाता: महाराष्ट्र के ठाणे के अंबरनाथ एमआईडीसी स्थित बिस्किट बनाने वाली एक कंपनी में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग आज सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर लगी। आग पर काबू पाने के लिए अंबरनाथ और बदलापुर से आठ दमकल वाहनों को लाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।