ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: यमुना प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान लेने वालों का सर्वे कराया है। इसमें छह हजार से अधिक लोगों ने मकान लेने की इच्छा जताई है। अब प्राधिकरण योजना लाकर फ्लैट बनवाएगा। पीपीपी मॉडल पर बनने वाली इस योजना से लोगों को आवास मिल सकेंगे।
शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की योजना पर यमुना प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रारंभिक सर्वे करा लिया गया है। इसमें 6 हजार से अधिक लोगों ने रुचि दिखाई है। योजना लॉन्च करने से पहले फिर एक सर्वे कराया जाएगा ताकि उसकी हिसाब से आवास बनवाए जाएं। दरअसल प्राधिकरण बिल्डरों को जमीन आवंटित करेगा। इसमें उनका एफएआर बढ़ाएगा और इसके बदले प्रधानमंत्री आवास बनवाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही 10 हजार प्रधानमंत्री आवास बनवाने की घोषणा कर चुका है। इसके लिए सर्वे कराया जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद योजना लॉन्च की जाएगी। सर्वे करने के लिए प्राधिकरण ने कंपनी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।