युवक की हत्या कर चिपयाना रोड पर फेंका था शव

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: चिपयाना रोड पर 4 मार्च को मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या करके शव को यहां पर फेंका गया था। उसके शरीर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई है। इस मामले में हत्या और शव के साक्ष्य मिटाने का मुकदमा बिसरख थाने में दर्ज कराया गया है।

बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष चैहान ने बताया कि 4 मार्च को शाहबेरी से चिपियाना गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्कूल के पीछे 40-45 वर्षीय युवक का शव मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन जब शिनाख्त नहीं हुई तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। उप निरीक्षक को अपनी जांच के दौरान पता लगा है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को इस क्षेत्र में फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि मृतक व्यक्ति के शरीर पर एवं चेहरे पर गहरी चोट के निशान हैं जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हुई है। ऐसे में उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बिसरख थाने में हत्या और साक्ष्य मिटाने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आसपास के थानों में यह पता लगाया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति कौन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here