बादशाहपुर, गुरुग्राम, नगर संवाददाता: भोंडसी थाना क्षेत्र के शांतिकुंज की रहने वाली एक युवती ने अपने भाई पर चाकू से हमला करने व आग लगाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि पुलिस से मदद मांगी तो पुलिसकर्मियों ने मदद करने के बजाय अभद्रता की और उनके गहने छीन लिए। युवती ने पुलिस आयुक्त को पूरे मामले की शिकायत की। भोंडसी पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके भाई के खिलाफ मारपीट व आगजनी का मामला दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच कर रही है। युवती ने पुलिसकर्मियों द्वारा छीने गए जेवर वापस दिलवाने की गुहार लगाई।
युवती सोनी ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में कहा कि वह अपने छोटे भाई-भाभी के पास शांतिकुंज में रहती हैं। बड़ा भाई विजय अपनी ससुराल में रहता है। बीते साल 20 सितंबर को उसका भाई घर पर आया। उस समय वह घर पर नहीं थी। दूसरे दिन जब वह घर आई तो उसके भाई विजय ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने सोफे में आग लगाकर जलाने की कोशिश की। मदद के लिए पुलिस को फोन किया। पीसीआर लेकर एक महिला पुलिसकर्मी व एक पुलिसकर्मी घर पर पहुंचे। चोट लगने के कारण वह सोहना अस्पताल में भर्ती हो गई। अस्पताल से आने के बाद जब वह थाने में शिकायत करने गई तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की व उसके गहने छीन लिए। इस घटना के बाद युवती बुरी तरह भयभीत हो गई। इसके बाद वह अपनी बहन के घर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा जाकर रहने लगी अब वह सदमे से उबरने पर इस मामले की शिकायत की।