द्रोणाचार्य महाविद्यालय में बढ़ेंगी सुविधाएं

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में भूगोल लैब, हिदी व संस्कृत विभाग के लिए लैंग्वेज लैब, इंटरेक्टिव क्लासरूम व वीडियो कान्फ्रेंसिग हाल बनाए जाएंगे। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय को बजट जारी कर दिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार कक्षाएं आनलाइन लगी हैं। विद्यार्थी किताबों से ज्यादा ई-कंटेंट से पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पांच स्मार्ट कक्षाएं बनाई जाएंगी। इनमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर, इंटरनेट समेत अन्य डिजिटल माध्यमों की सुविधा मिलेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि इंटरेक्टिव क्लासरूम के लिए 23.64 लाख का बजट मिला है। संस्कृत व हिदी हाल, भूगोल लैब, वीडियो कांफ्रेंसिग हाल के लिए करीब 89.32 लाख रुपये का बजट मिला है। अब इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि आगामी सत्र तक यह सभी बनकर तैयार हो जाएंगे।

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग से बजट के लिए मांग-पत्र भेजा गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। अभी कुछ ही जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। विभाग से बजट मिलते ही परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर कैमरे की नजर रहेगी। प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि कई बार महाविद्यालय में बाहर से विद्यार्थी आ जाते हैं और महाविद्यालय का माहौल खराब करते हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने बहुत आवश्यक हैं। जल्द ही कक्षाओं, विभागों, मल्टीपर्पज हाल, मेन गेट, पार्किंग, पुस्तकालय, खेल मैदान समेत सभी जगहों पर तीसरी आंख से निगरानी की जाएगी। शिक्षकों और विद्यार्थियों की सभी गतिविधियों पर नजर रहेगी। आगामी सत्र तक महाविद्यालय में कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here