कल से चार दिन के लिए बैंक होंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: बैंक से संबंधित किसी भी काम को आज (शुक्रवार) जरूर निपटा लें। माह का दूसरा शनिवार होने से कल 13 मार्च को बैंक का अवकाश रहेगा। इसके बाद रविवार के दिन बंद रहने के बाद बैंक यूनियनों के आह्वान पर सोमवार व मंगलवार यानी 15 व 16 मार्च को सरकारी बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है।

मौजूदा बजट में सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यूएफबीयू ने हड़ताल की घोषणा की है। बजट में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा हुई थी। वहीं पिछले चार वर्षों में 14 सार्वजनिक बैंकों का विलय हो चुका है। इसी को लेकर बैंक यूनियन विरोध कर रही हैं। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की ओर से हड़ताल में आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), बैंक एंप्लायज कांफेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई), आल इंडिया बैंक एंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए), आल इंडिया बैंक आफिसर्स कांफेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कांफेडरेशन आफ बैंक एंप्लायज (एनसीबीई), नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स (एनओबीओ), इंडियन नेशनल बैंक एंप्लायज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) शामिल हैं।

शनिवार से चार दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। जाहिर है कि शुक्रवार को बैंकों में कार्य को लेकर बड़ी संख्या में ग्राहक आएंगे। बैंकों का यही प्रयास रहेगा कि सभी ग्राहकों के कार्यों को व्यवस्थित रूप से पूरा करें। सरकारी शहरी व ग्रामीण बैंक शुक्रवार के बाद बुधवार को खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here