नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा पुलिस ने महिला सशक्तीकरण मिशन को मजबूत करने के बारे में जनता से सुझाव मांगे थे। इसमें लखनऊ की मीना यादव ने सर्वश्रेष्ठ सुझाव भेजकर प्रथम स्थान पाया है। ऐसे में उन्हें एक दिन के लिए एसीपी महिला सुरक्षा बनाया जाएगा। इस बाबत डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि ‘पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के साथ बनिये वास्तविक बदलाव का स्रोत’ थीम पर प्रतियोगिता आयोजित कर ईमेल, वाट्सएप एवं एसएमएस से सुझाव मांगे गए थे। लकी ड्रॉ के चयन के दौरान लखनऊ की मीना यादव ने महिला सुरक्षा को लेकर सर्वश्रेष्ठ सुझाव दिया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि महिलाओं एवं बच्चियों को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए उन्हें वालंटियर के तहत महिला पुलिस डेस्क एवं अन्य महिला संबंधी पुलिस सेवाओं में कार्य करने का मौका दिया जाए। पुलिस यह सुझाव जल्द ही लागू करेगी।
प्रतियोगिता में नोएडा के रहने वाले सूरज कपूर ने द्वितीय, जबकि डॉ.निधि तैलांग ने तृतीय स्थान पाया है। इन दोनों को गलगोटिया यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं मीना यादव की जगह उनके द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि को नकद पुरस्कार दिया गया है। प्रतियोगिता में देशभर से 5 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इसमें कक्षा 3 में पढ़ने वाली बच्ची समेत कई लोग शामिल थे। प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं की स्थिति में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक परिवर्तन लाकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है।
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के उद्देश्य शुरू किए गए ‘मिशन शक्ति’ के तहत गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने नोएडा स्टेडियम में जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई है। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला की मानें तो महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ शुरू किया है। इसमें नोएडा स्टेडियम में चार दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है।