फरीदाबाद, नगर संवाददाता: डीएलएफ टू औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-37 में सोमवार रात गद्दे बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने चालीस से ज्यादा चक्कर लगाकर करीब पांच घंटों में आग पर काबू पाया। मंगलवार सुबह तक आग से धुआं उठता रहा। कर्मचारियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।
जिला अग्निशमन अधिकारी आरएस दहिया ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे फायर विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर-37 में एक कंपनी में आग लग गई है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा कि आग दो फैक्ट्रियों मलिक इंटरप्राइजेज और हरियाणा फोम में लगी हुई है। दोनों फैक्ट्रियों में गद्दे बनाने का काम होता है। फैक्ट्रियों में फोम व ज्वलनशील सामग्री होने के कारण यह काफी जल्दी फैल गई। आग को बढ़ती देख, एक गाड़ी पलवल, एक एयरफोर्स स्टेशन, एक एस्कॉर्ट कंपनी से भी मंगवाई गई। इसके अलावा दमकल विभाग की सात गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही।
उन्होंने बताया कि दस गाड़ियों ने चालीस से अधिक चक्कर लगाकर करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया। फोम होने के कारण रात को बीच बीच में आग दोबारा से जलनी शुरू हुई जिसे पहले से तैनात गाड़ी ने तुरंत काबू कर लिया। डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। अंदर फोम अधिक होने की वजह से आग तुरंत पूरी फैक्ट्री में फैल गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन कई घंटे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान थाना सराय ख्वाजा से पुलिस बल भी पहुंच गया। फैक्ट्री के अंदर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया साथ ही आग के आसपास के सामान को भी दूर किया गया। थाना सराय ख्वाजा से मौके पर पहुंचे एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि कंपनी के अंदर काफी फोम रखा हुआ था। इसके अलावा तैयार गद्दे भी रखे थे।