कासगंज, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद कासगंज की नगर इकाई सोरों द्वारा अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं राष्टहित एवं कोरोना में महिलाओं का योगदान आदि विषयों पर निबन्ध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिग बनाई एवं निबन्ध लिखा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिका राठौर द्वितीय स्थान सिमरन कौर, तृतीय स्थान अनुष्का शर्मा कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम गुप्ता द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता तृतीय स्थान शिवांशु पचैरी को मुख्यवक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द तिवारी ने कहा विधार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम हर वर्ष चलाये जाते है जिसमें छात्राओं को ताईकमांडो,जुडोकराटे एवं आत्म रक्षा के गुण सिखाए जाते है कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप शर्मा ने की इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी ने कहा विधार्थी परिषद विश्व् का एक मात्र संगठन है जिसमे छात्रा बहिने कन्धे से कन्धे मिलाकर राष्ट्रहित में रही है विधार्थी परिषद समय समय पर महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी अबाज बुलन्द करती है एवं प्रतियोगिताए कराती है इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द तिवारी तहसील संयोजक मृदुल, एवं शिवम बोहरे, केशव मौर्य सुधांशु भारद्धाज आदि उपस्थित रहे।