अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: महाशिव रात्रि के पर्व और ऐतिहासिक खेरेश्वर धाम पहुॅचने वाले श्रद्धालुओं को नगर निगम की व्यवस्थायें उपलब्ध कराने के उदेश्य से नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के नेतृत्व में नगर निगम का पूरा अमला व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
मंगलवार को नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह महानगर के क्वार्सी बाईपास, रामघाट रोड, मीनाक्षी पुल, गांधी पार्क बस स्टैण्ड, अचल ताल, मामू भांजा मीरूमल प्याऊ, खैर बाईपास, खेरेश्वर मंदिर, सारसौल, जीटी रोड, सेंटर पाइंट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और खेरेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर सतपाल सिंह से दूरभाष पर नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।
नगर आयुक्त ने बताया महाशिवरात्रि व कावंडियों के आगमन को देखते हुये महाशिवरात्रि और कांवरियों के रूट को 4 सर्किल में बांटा गया है जिसके लिए प्रत्येक सर्किल में एक नोडल अधिकारी 10 अधिकारी कर्मचारी, 1050 सफाई कर्मचारियों की टीम सहित एक सुपर नोडल अधिकारी की तैनाती की गई।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने व्यवस्थाओ के सम्बंध में बताया कि महाशिवरात्रि और कावंडियों के रूप पर इंतिजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा जहॉ कावंडियों के लिये जगह-जगह मार्ग संकेतक लगवाये गये हैं, वही रामघाट रोड, गांधी पार्क, मीनाक्षी पुल, खैर रोड, मसूदाबाद खैर बाईपास रोड पर सड़कों पर पैचवर्क युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। खेरेश्वर व खेरेश्वर जाने वाले मार्गो पर मिट्टी भराव व व्यवस्थाओं को कराने में अधिशासी अभियन्ता अशोक भाटी, सहायक अभियन्ता सिब्ते हैदर व अतर सिंह के नेतृत्व में 10 ट्रक, 03 जेसीबी मशीन, 135 लेबर कर्मचारियो की टीमें पूरी मुस्तैदी की गयी है
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा महाशिव रात्रि के दिन मीट की ब्रिकी की दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी और यदि कोई मीट की दुकान खुली हुयी पायी जाती है तो लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ विधिक कार्यवाही सम्बन्धित मीट विक्रेता के विरूद्ध की जायेगी। महाशिवरात्रि को देखते हुये आवारा पशुओं का विचरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।