देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये कांवड़िये

सोरों, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व गुरुवार को हर्षोउल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी शुरू। शिवालयों में रंग-रोगन व साज-सज्जा का कार्य पूरा कर लिया गया है। गुरुवार प्रातःकाल से ही शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का लगेगा तांता। कस्बे के बाजार में मंगलवार को कांवड सजाने के सामानों व पूजन-सामग्री एवं अन्य जरूरी सामानों से बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है। खरीदारी हेतु उमड़ी शिवभक्तों की भीड़ से बाजार देर शाम तक गुलजार रहा। कांवड़ सजाने से लेकर शिव की वेशभूषा का सामान जुटाने के लिए भले ही हजारों रुपया खर्च हो जाए, लेकिन कोई भी शिवभक्त मौका हाथ से फिसलने देना नहीं चाहता। सोरो कासगंज रोड पर कांवड़ियों के साज और सामान व फल,फूल,मिठाई की दुकानों से बाजार सजा हुआ है। व्यापारी पवन अग्रवाल ने बताया कि लोग महाशिवरात्रि की खरीदारी में जुट गए है। कोई शिव लिंग तो कोई शिव और पार्वती की प्रतिमा नाग और नंदी को अपने घर लेकर जा रहे है। व्यापारी सन्तोष अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर कई दिनों से लोग खरीदारी कर रहे है।
ठेकेदार अनुभव निर्भय ने बताया कि कांवड के सजावट के सामान को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई है। इस मौके पर लोग शिवभक्ति में रंगे नजर आये। कांवडियों के सेवा-सत्कार के लिए श्रद्धालुओं और समाजसेवीयों ने दिल खोलकर खानपान के सामान का इंतजाम कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here