अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विवेक संगल के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे विधिक साक्षरता मिशन के क्रम में मंगलवार को अपरान्ह जिला महिला कारागार में महिला पखवारा के अवसर पर महिला बन्दियों के अधिकारों, उनके सुरक्षार्थ व जागरूक करने हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तूलिका बन्धु ने कहा कि चाहे आम महिला नागरिक हो या कोई बन्दी, सभी को अपने अधिकारों व कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित महिला बन्दियों को विस्तृत रूप से उनके अधिकारों, सुरक्षा व जागरूक किये जाने की जानकारी दी। इसी अवसर पर ऋतु, प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, अलीगढ ने भी महिला बन्दियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में अनिल कुमार, पवन कुमार, रंजना मिश्र, आदि उपस्थित रहे। उपस्थित महिला बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पम्पलेट एवं अन्य प्रचार प्रसार सामग्री का भी वितरण निःशुल्क कराया गया।