क्षिणी निगम के नेता सदन नरेंद्र चावला ने लगवाया कोरोना टीका

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नेता सदन दक्षिण दिल्ली नगर निगम नरेंद्र चावला ने तिलक नगर स्थित निगम के अस्पताल में आज कोविड प्रतिरोधक वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। नरेन्द्र चावला ने कहा की अगर हमें कोरोना की चैन को तोड़ना है तो अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। दवा पूरी तरह से सुरक्षित एवं असरदार है,लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर चावला ने वैक्सीन के निर्माण और टीकाकरण अभियान के लिए प्रयासरत्त सभी साईंटिस्ट, डाॅक्टर और पैरा मैडिकल स्टाफ का हार्दिक आभार वयक्त किया। तथा सभी से अपील की कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। तथा प्रधानमंत्री जी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि अब दवाई के साथ हमें कोरोना संबंधी सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना है ताकि हम इस महामारी से बचे रहें।

उन्होंने कहा कि कि कोरोना महामारी के समय में हमारे डाक्टरों,नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों एव प्रथम पंक्ति के योद्धाओं ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में हमें एक सक्षम नेता मिला है जिसने इस महामारी के समय में अपने कुशल नेतृत्व से देश को इस संकट से निकलने के लिए भागीरथी प्रयास किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here