तीन साल से थाने में जमे दरोगा-सिपाही हटेंगे

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके चलते पिछले तीन साल से एक थाने में जमे दरोगा और सिपाही का तबादला किया जाएगा। शहर के थानों में तैनात दरोगा सिपाही को देहात और देहात के दरोगा सिपाही को शहर में पोस्टिंग मिल सकती है।

जिला प्रशासन और पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी है। हालांकि अभी तक शासन स्तर से चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पूरी तरह तैयारी में जुट गए हैं। चुनावी प्रक्रिया के तहत अधिकारियों ने तबादला नीति भी शुरू कर दी है।

ग्रेनो के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने ऐसे दरोगा और सिपाही की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं जो तीन साल से एक ही थाने टिके हुए हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों की लिस्ट तैयार कर जल्द इनके ट्रांसफर दूसरे थानों में किए जाएंगे। इस तबादला नीति के अनुसार शहर के थानों में जमे पुलिस कर्मियों को देहात के थानों में भेजा जाएगा, जबकि देहात के कुछ दरोगा और सिपाही को शहर के थानों में पोस्टिंग मिल सकती है। इनमें कुछ काबिल दरोगा और सिपाहियों को वरीयता दी जाएगी।

डीसीपी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के तहत तीन साल से एक थाने कार्यरत दरोगा सिपाही का थाना क्षेत्र बदला जाएगा। इसके लिए ऐसे दरोगा सिपाही की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पुलिस कर्मियों को दूसरे थानों में तैनाती दी जाएगी।

ग्रेनो जोन में नौ थाने

ग्रेनो जोन में शहर और देहात के मिलाकर कुल नौ थाने हैं। इनमें बीटा दो, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा, ईकोटेक प्रथम, दादरी, जारचा, दनकौर, जेवर और रबूपुरा थाना शामिल है। इन थानों में तैनात दरोगा और सिपाहियों के एक दूसरे थाने में तबादले होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here