सारा सिंह हत्याकांड में फोटोग्राफर की गवाही

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड में सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान मौके से खींची गई फोटो के प्रिट निकालकर देने वाले फोटोग्राफर रवींद्र कुमार मिश्रा ने अदालत में पेश होकर गवाही दी। हत्यारोपित विधायक अमनमणि त्रिपाठी अदालत में पेश नहीं हुए। उन्होंने हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र पेश किया। अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

वादी पक्ष के अधिवक्ता नवनीत त्यागी बयाना ने बताया कि सारा सिंह की मौत के बाद मौके पर पहुंचे डाक्टर ने जो फोटो खींची थी, उन सभी के प्रिट निकालकर फोटोग्राफर रवींद्र कुमार मिश्रा ने दिए थे। सोमवार को गवाही के दौरान उन्होंने फोटो के प्रिट निकालकर देने की बात बताई।

मालूम हो कि जुलाई 2015 में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी अपनी पत्नी सारा सिंह के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली आ रहे थे। फिरोजाबाद में रहस्यमय हालात में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में सारा सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि अमनमणि को खरोंच भी नहीं आई थी। वर्तमान में वह नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। सारा सिंह के स्वजन ने अमनमणि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मामला सीबीआइ को स्थानांतरित कर दिया गया था। सीबीआइ अमनमणि के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर चुकी है। सारा सिंह की बहन को मिली धमकी

अधिवक्ता नवनीत त्यागी बयाना ने बताया कि सारा सिंह हत्याकांड में उनकी बहन नीति मिश्रा भी गवाह हैं। वह फिलहाल मुंबई में हैं। पिछली सुनवाई पर उन्हें गवाही के लिए समन भेजे गए थे। उन्होंने सीबीआइ के माध्यम से सोमवार को अदालत को बताया कि हत्यारोपित विधायक अमनमणि व उसके स्वजन ने फोन कर हत्या की धमकी दी है। नीति मिश्रा ने सीबीआइ अफसरों को वाटस-एप मैसेज भेजकर शिकायत की थी। सीबीआइ अफसरों ने सोमवार को वाट्सएप मैसेज का प्रिट निकालकर अदालत में पेश कर मामले से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here