भतीजी से छेड़छाड़, विरोध पर चाचा का सिर फोड़ा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने उसके चाचा पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बैट वार किया, जिससे उनका सिर फट गया। साथ ही आरोपियों ने घर पर पथराव किया, जिससे बाहर खड़ी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

20 वर्षीय पीड़ित युवती परिवार के साथ कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर में रहती है। उसके पिता घर के पास ही दुकान चलाते हैं। युवती के चाचा के अनुसार, रात 10 बजे उनकी भतीजी दुकान बंद करने के लिए जा रही थी। तभी गली में खड़े तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस दौरान वह गली में ही टहल रहे थे तो उन्होंने विरोध किया। इस पर युवक भड़क गए और धमकी देकर चले गए। थोड़ी देर बाद छह-सात युवकों के साथ आरोपी आए और हमला कर दिया। उन्हें बैट से मारा, जिससे सिर फट गया। साथ ही उनके घर की तरफ पत्थर फेंकने लगे। इससे वहां खड़ी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here