नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी जिले के एएटीएस (ऑटो एंटी थेफ्ट स्क्वायड) ने नंद नगरी से बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों 21 वर्षीय नवीन उर्फ नन्हें और 22 वर्षीय प्रिंस गुप्ता से चोरी की पांच बाइक बरामद की है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से पांच मामलों के खुलासे का दावा किया है।
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि शनिवार रात जिले की एएटीएस टीम को पता चला कि वाहन चोरी करने वाले बदमाश नंद नगरी के सीएनजी पंप के पास आने वाले हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जांच के दौरान आरोपियों की बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने पूछताछ कर चार और बाइक बरामद की। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में वारदात को अंजाम दे रहे थे।