वाहन ठग गिरोह के तीन शातिर दबोचे, 6 बसे

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: वाहनों पर धोखाधड़ी से उनके इंजन, चेसिस नम्बर, नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को मोटे दामों में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर वाहन चोर गिरोह के के कब्जे से 6 बसे, गलेन्डर मशीन सहित भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
आज पुलिस लाईन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुतुुबशेर पुलिस ने वाहन चोर ठगों का भांडा फोड़ उनके कब्जे से भारी मात्रा में बसें व अन्य फर्जी तरीके से बनाये जाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहनों पर धोखाधड़ी से उनके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को मोटे दामों पर बेचने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गांधी मैदान एवं बेहट अडडे से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शानू उर्फ भूपेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी हसनपुर चुंगी टेलीफोन एक्सचेंज के पास, मौ.अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र खलीक निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर, थाना सहारनपुर, गुलनवाज उर्फ गुल्लू पुत्र मौ.अहसान निवासी मौ.महाजनान कस्बा व थाना बेहट बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here