नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज एम्स पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल यहां आए और उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। एक ट्वीट कर पटेल ने कहा कि उन्हें भरोसा है देश के दूरदर्शी नेतृत्व, वैज्ञानिकों, स्वदेशी वैक्सीन, चिकित्सकों और जी जान से लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर जिसके चलते उन्होंने एम्स में में वैक्सीन का पहला डोज लिया।