ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे ट्रॉमा सेंटर और 100 बेड का अस्पताल बनेगा। इसके लिए 6 एकड़ जमीन तय कर ली गई है। राजकीय निर्माण निगम के इंजीनियरों ने साइट का मौका मुआयना कर लिया है। अगले 10 दिनों में ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल का शिलान्यास होने की उम्मीद है।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट आने के बाद गतिविधियां तेज हो गई हैं। यहां पर फिल्म सिटी भी प्रस्तावित है। इन सबको देखते हुए शासन ने यहां पर ट्रॉमा सेंटर और 100 बेड का अस्पताल बनाने का फैसला किया है। यमुना प्राधिकरण ने ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल के लिए निशुल्क जमीन देने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-22ई में 6 एकड़ जमीन दे दी है। इस जमीन पर ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल बनेगा। जनपद में यह पहला सरकारी ट्रॉमा सेंटर होगा। इसका निर्माण राजकीय निर्माण निगम करेगा। इसके इंजीनियरों ने साइट का मौका मुआयना कर लिया है। उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में इसका शिलान्यास हो जाएगा। शिलान्यास को लेकर शासन प्रशासन में तैयारी शुरू हो गई हैं। ट्रॉमा सेंटर अस्पताल बन जाने से गौतम बुद्ध नगर जनपद के लोगों के साथ में अन्य जिलों को जिले के लोगों को भी फायदा मिलेगा। साथ ही, एक्सप्रेसवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल लोगों का भी त्वरित इलाज हो सकेगा।