नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में मंगलवार दोपहर एक फोटोग्राफर ने घरेलू कलह के चलते लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि 45 वर्षीय महेश कुमार परिवार के साथ गांव सलारपुर में रहते थे। उन्होंने मंगलवार दोपहर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। घायल अवस्था में उन्हें सेक्टर 50 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह महेश ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई सुखवीर से बताया कि महेश सालारपुर में ही फोटोग्राफर का काम करते थे और पिछले काफी समय से पारिवारिक कलह के कारण वह मानसिक तनाव में थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
आत्महत्या का दूसरा मामला नयागांव में सामने आया है। यहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह नया गांव में रहने वाली 25 साल की खुशबू ने आत्महत्या की है। वह पति रोहित के साथ गांव में रहती थी। पुलिस का कहना है कि महिला ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।