ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित शाहबेरी के जंगल में बुधवार दोपहर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष चैहान ने बताया कि गांव चिपियाना बुजुर्ग निवासी आनंद कुमार पुत्र ने सूचना दी थी कि शाहबेरी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र 40 साल के आसपास है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है।