ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कंपनी में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने आए सुरक्षाकर्मी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सूरजपुर स्थित एक कंपनी में 28 फरवरी को कंपनी मालिक हेमंत और उसके दोस्त शिशुपाल के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को हेमंत, शिशुपाल और कंपनी का सुरक्षाकर्मी सहदेव तीनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पूर्व में चले आ रहे विवाद को लेकर हेमंत और शिशुपाल के बीच झगड़ा हो गया। शिशुपाल ने एक ईंट उठकर हेमंत के सिर पर मार दी। सुरक्षाकर्मी ने विरोध किया तो उस पर भी आरोपी ने ईंट से हमला कर लहुलूहान कर दिया था। इसके बाद वह दोनों को मौके पर पड़ा छोड़कर फरार हो गया था। घायल हेमंत और सहदेव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात सुरक्षाकर्मी सहदेव की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि हेमंत का इलाज चल रहा है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया है। शिशुपाल कासगंज का रहने वाला है। फिलहाल वह ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी की कमीज बरामद की है, जिसमें खून की छींटे लगे हैं।