ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। सोसाइटी में तैनात एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई और गोली उसी को जा लगी। गंभीर रूप से घायल गार्ड की मौत हो गई।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी में 50 वर्षीय मदनपाल छह माह से सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। मंगलवार देर रात वह पंचशील ग्रीन सोसायटी के गेट पर तैनात था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लाइसेंसी बंदूक पर ही गिर गया। इस दौरान लाइसेंसी बंदूक से ही गोली चल गई, जो उसे ही लग गई। सूचना पर पहुंची बिसरख पुलिस ने गार्ड को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने गार्ड के परिजनों को सूचित कर दिया है। हालांकि, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।