स्कूल खुले, छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आई खुशी

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: कोरोना संक्रमण की वजह से गत वर्ष 17 मार्च से बंद स्कूल खुलने पर दनकौर कस्बा स्थित बिहारी लाल प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। स्कूल को अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए गुब्बारों से सजाया तथा उनका स्वागत किया। सभी बच्चों को सैनिटाइज कराते हुए मास्क भी उपलब्ध कराएं गए। छात्र छात्राओं के इस खुशी के पल में बिहारी लाल इंटर कॉलेज संबंध बिहारीलाल प्राइमरी स्कूल के समस्त स्टाफ तथा बिहारी लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महकार सिंह भी मौजूद रहे। कोरोना महामारी से थमी जिंदगी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडियट और कॉलेजों में पढ़ाई पहले ही शुरू हो गई थी। अब करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित कक्षा 1 से 5 के विद्यालय खुले हैं। हालांकि इस दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। नन्हें बच्चों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। बिस्किट और टॉफी देकर उनके पहले दिन को खास बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here