बैठक में दूधियों की समस्याओं पर विचार: विमर्श

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गाव में एक बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श हुआ। एक मुद्दा गांवों में दूध का काम कर रहे किसानों को लेकर भी आया। जिस पर बहुत गहनता से मंथन हुआ। बैठक में कहा गया कि गांव में दूध का काम कर रहे किसानों को फूड इंस्पेक्टर द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। सैंपल भरने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिससे क्षेत्र में दूध का काम कर रहे किसानों में आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष राजीव नागर कहा कि इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर धर्मवीर पहलवान, मास्टर महकार नागर, राजीव नागर, राजकुमार नागर, जसविंदर नागर, हेमंत शर्मा, जगत सिंह नागर, हरेंद्र नागर, विपिन नागर, लोकेश कसाना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here