पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार

नोएडा, नगर संवाददाता: थाना सूरजपुर पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी एक सीरियल रेपिस्ट को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस सोमवार की रात को चेकिंग कर रही थी। तभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास एक बदमाश संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो, उसने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली हरिशंकर पुत्र रामप्रकाश निवासी जनपद हमीरपुर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, व कारतूस बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि उक्त बदमाश ने 25 फरवरी को जैतपुर गोल चक्कर के पास एक सोसाइटी से काम करके निकली घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करके लूटपाट किया था, तथा घरेलू सहायिका को झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी इससे पूर्व कई महिलाओं के साथ सीरीज में बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार हुआ था। फरवरी माह में ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उक्त आरोपी ने 4 महिलाओं के साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि यह एक सीरियल रेपिस्ट है। इसके खिलाफ पुलिस कोर्ट में भरपूर पैरवी करेगी तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इसे सजा दिलवाने का प्रयास करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here