नोएडा, नगर संवाददाता: बहन से मोबाइल फोन पर बात करने से नाराज पड़ोसी युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले भाई को थाना बादलपुर पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के ओम रेस्टोरेंट के पास सोमवार की रात को दीपक उर्फ चांद निवासी गांव अच्छेजा के ऊपर उसी गांव के रहने वाले विपिन ने चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में दीपक को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी विपिन की बहन से, मृतक दीपक फोन पर बात करता था। इस बात का विपिन विरोध कर रहा था। लेकिन दीपक व उसकी बहन उसकी बात को नहीं मान रहे थे। इसी वजह से विपिन ने सोमवार की रात को दीपक पर चाकू से हमला किया। उन्होंने बताया कि मौके से फरार विपिन को थाना बादलपुर पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह को उसे जनपद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विपिन ने पुलिस को बताया है, कि दीपक उसकी बहन से मोबाइल फोन पर बात करता था। उसने इस बाबत कई बार मना किया। लेकिन दीपक उसकी बात को नहीं मान रहा था। इस वजह से उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए उसकी हत्या की है।