नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में बहनोई ने कथित तौर पर अपने नाबालिग साले का अपहरण कर लिया। वहीं, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से अगवा एक किशोरी को नोएडा के सेक्टर 15 से बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव निवासी श्याम सुंदर मोची ने अपने 14 वर्षीय बेटे को अगवा करने का आरोप लगाते हुए हुए दामाद अमरजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से अगवा एक किशोरी को नोएडा के सेक्टर 15 से बरामद किया है। नागपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की महिला हेल्पलाइन पर नोएडा पुलिस से मदद मांगी थी।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि नागपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की महिला हेल्पलाइन पर सूचना दी कि उनके यहां से अगवा किशोरी को आयुष नामक युवक नोएडा के सेक्टर-15 में लेकर छिपा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने नोएडा के नयाबास गांव में छापा मारा तथा आयुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने नागपुर पुलिस को सूचना दे दी है। वहां से पुलिस टीम नोएडा के लिए रवाना हो गई है।
ग्रेटर नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोमवार को कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। थाना बीटा-दो के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र में रहने वाली सरोज देवी (35) ने सोमवार रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।