नोएडा, नगर संवाददाता: गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-58 की थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित कंपनियों में लूटपाट तथा चोरी करने वाले दो अलग-अलग गिरोह के 11 बादमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार देर रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर कन्हैया, राजकुमार, अजय, ओमप्रकाश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने थाना सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित कई कंपनियों में चोरी करने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 17 लैपटॉप, सात मोटरसाइकिल तथा अन्य कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं। इन चोरों ने एनसीआर की कई फैक्ट्रियों में चोरी की कई वारदातें करने की बात स्वीकार की है। चारों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।
डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी व लूटपाट करने वाले सात बदमाशों करण, सुभाष, अंकुर, अजय, चंद्र मोहन, समीर द्विवेदी, दानिश को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 22 लाख रुपये की कीमत का कपड़ा व अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ब्रांड के कपड़े बनाने वाली कंपनी में चोरी करने की बात स्वीकार की है।
इस बीच, थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है और करीब ढाई लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं। थाना नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि मंगलवार को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।