नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-46 की मार्केट के टी प्वाइंट से पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्विगी कंपनी में खाने की डिलीवरी करते हैं। आरोपी डिलीवरी के दौरान घरों की रेकी कर वारदात करते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान और वारदात में इस्तेमाल औजार बरामद किए हैं।
पुलिस मंगलवार सुबह गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो चोर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने सेक्टर-46 की मार्केट टी प्वाइंट से दो डिलीवारी ब्वॉय को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सेक्टर-126 स्थित रायपुर निवासी कफिल और रवि के रूप हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक एलईडी, दो ट्रेकसूट, एक हाथ घड़ी, एक बाइक, एक डाई, एक प्लास, एक छेनी और एक स्वीगी कंपनी का बैग बरामद हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी स्वीगी कंपनी में खाना होम डिलिवरी का काम करते हैं। आरोपियों को कंपनी ने खाना डिलीवरी करने के लिए गोल्फ कोर्स के आसपास का क्षेत्र आवंटित है। दोनों जिस घर में खाना पहुंचाते थे, उसके आसपास बंद घरों की रेकी करते थे। इसके बाद घरों के ताले तोड़कर चोरी करते थे। आरोपी चोरी करने के बाद हिस्सा बांट लेते थे। आरोपियों से बरामद बाइक भी चोरी के पैसे से खरीदी गई थी।