कैथल, हरियाणाा, नगर संवाददाता: अवैध शराब खुर्दो तथा तस्करों की धरपकड़ हेतू एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार चलाई जा रही विशेष मुहीम के तहत पुलिस द्वारा सोमवार को अलग-अलग 4 मामलों में 4 आरोपी काबु कर लिए गये। जिनके कब्जे से 24 बोतल, 44 पव्वे देशी शराब तथा 400 लीटर लाहण बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम अंतर्गत अभियोग अंकित करके पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाईन पुलिस की लेडी हेडकांस्टेबल सुनील देवी की टीम द्वारा डस्क/गौधूली गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने पर प्यौदा रोड़ कैथल स्थित एक दुकान में अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी गुरमेल सिंह निवासी छौत को दबिश देकर काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना सदर पुलिस के एचसी जयपाल सिंह की टीम द्वारा शाम के समय गुहणा मोड़ पाडला पर गुहणा की तरफ से कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लिए आ रहे संदिगध मंदीप निवासी पाडला को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से मिली दो गत्ता पेटीयों से 24 बोतल देशी शराब बरामद होने पर थाना सदर में मामला दर्ज करके एसआई रमेश कुमार द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में चैकी संगतपुरा पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक सुभाष चंद तथा ईएचसी बहादूर की टीम द्वारा शाम के समय हरकेश निवासी बरटा के टयूबवैल कोठा पर दबिश देकर आरोपी हरकेश को काबू कर लिया गया, जो एक प्लास्टिक ड्रम में लाहण को चैक कर रहा था। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में दो ड्रमों से नाजायज शराब बनाने के लिए तैयार किया गया 200 लीटर लाहण बरामद होनें पर थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी जांच एएसआई सुभाष चंद द्वारा की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया चैथे मामले में थाना सीवन पुलिस के सबइंस्पेक्टर महीपाल, एसआई कर्मबीर व ईएचसी जगदीश की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान लाल सिंह निवासी डेरा राय सिख्ख कांगथली के मकान पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा मकान बेहड़ा में एक प्लास्टिक ड्रम को जांच रहे आरोपी लाल सिंह को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे में ड्रम से 200 लीटर लाहण बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...