कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: आरकेएसडी कालेज में प्रधान पद पर जहां साकेत मंगल की जीत हुई तो वहीं उपप्रधान पद पर अश्वनी शोरेवाला विजयी रहे। मंगलवार को प्रधान व उपप्रधान पद के लिए हुए कालेज प्रांगण में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ, जिसमें की कुल 21 कॉलिजियम सदस्यों ने अपना मत सुबह 10 से दोपहर 12 बजे की बीच आरकेएसडी कालेज में डाला। कालेज चुनाव में बतौर डयूटि मजिस्टे्रट तहसीलदार सुदेश मेहरा उपायुक्त द्वारा नियुक्त की गई थी। चुनाव अधिकारी व प्राचार्य डा. संजय गोयल व एआरओ दिनेश भारद्वाज अधिवक्ता व ए.के. सरदाना अधिवक्ता ने बताया कि प्रधान पद के उम्मीदवार साकेत मंगल को 17 तो उनके प्रतिद्वंद्वी राधा कृष्ण मित्तल को चार मत मिले। इसी प्रकार उपप्रधान पर खड़े अश्वनी शोरेवाला को 16 मत और उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे मुकेश निरवानी अधिवक्ता को 5 मत पर ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार साकेत मंगल प्रधान पद के लिए तो अश्वनी शोरेवाला उपप्रधान पद के लिए चुन लिए गए। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से पहले आरकेएसडी कालेज की नई कार्यकारिणी (चारों संस्थाओं) गठित करनी होगी। महासचिव पंकज बंसल व कोषाध्यक्ष सुनील चैधरी दोनों पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। चुनाव जीतने के पश्चात सभी मतदाताओं ने साकेत मंगल अधिवक्ता व अश्वनी शोरेवाला को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस बल का इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर नरेश शोरेवाला, प्रो. बी.डी. गुप्ता, श्याम बंसल, महेश मंगल अधिवक्ता, पंकज बंसल, सुनील चैधरी, रामचैधरी, चंद्रभान, सुशील, रामनिवास जैन, सुभाष चंद मित्तल, गौरव मित्तल चेयरमैन, प्रबोध गुप्ता, नवनीत गोयल अधिवक्ता, आदित्य भारद्वाज, प्रो. सी.बी. सैनी, डा. अत्री सहित काफी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...