गुरुग्राम, नगर संवाददाता: पहली और दूसरी कक्षा के स्कूल सोमवार से खुल गए हैं। जिले में पहले दिन स्कूलों में बीस प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंचे। सुशांत लोक स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि पहले दिन उनके यहां लगभग 15 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल में पहुंचे। सभी को अभिभावकों के लिखित अनुमति पत्र के साथ ही प्रवेश दिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समझाने की जरूरत है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क नहीं हटाना है। शारीरिक दूरी का पालन करना है। ऐसे में शिक्षकों को भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
बजघेड़ा स्थित प्राथमिक पाठशाला की मुखिया कुसुमलता ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थी काफी खुश नजर आए। सभी खुश थे। पहले दिन विद्यार्थियों की 30 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिसिपल सुनील कुमार ने बताया कि पहले दिन लगभग 20 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल में आए। सभी विद्यार्थियों को थर्मल स्कैनिग के बाद प्रवेश दिया गया। नहीं हुई पढ़ाई, कराई गई खेल गतिविधियां
पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की पहले दिन पढ़ाई नहीं हुई। पहली कक्षा के विद्यार्थी तो पहली बार ही स्कूल में आए। ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों का परिचय कराया गया। दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी लंबे समय बाद स्कूल में आए इसके बाद शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए विभिन्न खेल गतिविधियां कराई गई। सुशांत लोक स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि पहले दिन विद्यार्थी पढ़ना नहीं चाहते थे। इसलिए केवल खेल गतिविधियां आयोजित कराई गई। पहले दिन जिले के स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की बीस प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई है। उम्मीद है कि जल्द विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं वह आनलाइन कक्षाएं जारी रखें।